TechGadgets

मीडिल क्लॉस वालो के लिए Redmi ने लॉन्च दमदार फ़ोन Redmi 10 Prime स्मार्टफोन बेस्ट फ़ीचर्स के साथ

मीडिल क्लॉस वालो के लिए Redmi ने लॉन्च दमदार फ़ोन Redmi 10 Prime स्मार्टफोन बेस्ट फ़ीचर्स के साथ Phantom Black, Astral Blue, Bifrost Blue कलर ऑप्शन में मौजूद है, जिसका कुल वजन 181 ग्राम तथा डायमेंशन 161.95 × 75.53 × 8.92mm का है, जिसमें एचडी प्लस डिस्पले और मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। यदि आप Redmi 10 Prime फोन की विशेषताओं और उसके कीमत के बारे में जानना चाहते हैं।

Redmi 10 Prime  डिस्प्ले और कैमरा क़्वालिटी

फोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले तथा 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मौजूद है, वहीं इसमें 20:9 का Aspect रेशियों तथा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलता है। Redmi 10 Prime फोन में क्वाड रियर  कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।

यह भी पढ़े : Redmi का नया चमचमाता स्मार्टफोन,DSLR कैमरा क़्वालिटी के साथ,8GB RAM, 256GB जल्दी आर्डर करें

Flipkart and Amazon ऑफर और कीमत

Redmi 10 Prime फ्लिपकार्ट और अमेजॉन की वेबसाइट पर मौजूद है, जहां फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 11,850 रुपए हैं, वहीं अमेजॉन वेबसाइट पर फोन की कीमत 12,999 रूपए है तथा HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करने पर आपको 740 रुपए का छूट मिल सकता है।

यह भी पढ़े : Maruti Swift का मार्केट उतारने आई Hyundai की Sportz कार सनरूफ फीचर्स के साथ में

Redmi 10 Prime 6000mAh की पाॅवरफुल बैटरी और प्रोसेसर

Redmi 10 Prime फोन में 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की पाॅवरफुल बैटरी दी गई है और फोन में 9 वॉट रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में Octa Core MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मॉडल दिया गया है और यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। Redmi 10 Prime मोबाइल फोन में 4GB रैम सपोर्ट मिलता है और 64 जीबी Storage मिलता है।

यह भी पढ़े : 6000mAh और 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ Redmi ने लॉन्च किया नया 5g मोबाईल

Back to top button