Site icon Yashbharat.com

रेड क्रॉस सोसाइटी कटनी शाखा को भोपाल में मिला जोरदार सम्मान

       

रेड क्रॉस सोसाइटी कटनी शाखा को भोपाल में मिला जोरदार सम्मा

रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश सामान्य सभा सदस्य एड. मौसूफ बिट्टू द्वारा बताया गया कि आज रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा जिला कटनी को उत्तम अधिकतम सदस्यता हेतु जिला कटनी का पुरुस्कार महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल महोदय जी के करकमलों से राजभवन भोपाल में प्रदान किया गया,जैसे ही कटनी का नाम पुकारा गया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा महामहिम राज्यपाल महोदय जी ने भी मुक्त कंठ से कटनी जिले द्वारा सम्पादित कार्यों की प्रशंसा और सराहना की प्रदेश सदस्यगण क्रमश पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव,एड. मौसूफ बिट्टू,गोविंद सचदेवा द्वारा यह सम्मान भोपाल राजभवन में प्राप्त कियाl

इसे भी पढ़ें-  दुष्कर्म का विरोध करने पर पड़ोस के युवकों ने कर दी थीं महिला की हत्या स्लीमनाबाद पुलिस ने अंधे हत्याकांड किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
Exit mobile version