Breaking
14 Mar 2025, Fri

REAL LOVE-पत्नी के करियर के लिए नॉर्वे के मंत्री ने छोड़ा अपना पद

...

नॉर्वे । नॉर्वे के परिवहन मंत्री ने अपनी पत्नी के करियर की खातिर अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है. केतिल सोलविक-ओल्सकेतिल सोल्विक-ओल्सन ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘‘मंत्री के तौर पर कार्य करना शानदार रहा. हालांकि मैं जिंदगी भर बतौर मंत्री काम कर सकता था.’’

साल 2013 से मंत्री पद पर रहे ओल्सन ने कहा, ‘‘ लेकिन अब मैं उस चौराहे पर खड़ा हूं जहां सपने पूरे करने की बारी मेरी पत्नी की है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी टोन सोल्विक-ओल्सन ने एक साल के लिए अमेरिका में बच्चों के अस्पताल में नौकरी स्वीकार कर ली है.

नॉर्वे में सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस फैसले को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और इसे लैंगिक समानता की दिशा में एक बड़े कदम की तरह देखा जा रहा है.

 
इसे भी पढ़ें-  पीएम मोदी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा युवक, प्रधानमंत्री ने दिया खास उपहार

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply