Latestमध्यप्रदेश

RBI का UPI फंड ट्रांसफर को लेकर बड़ा ऐलान RBI ने इन सुविधाएँ की मंजूरी देने की बात कही

RBI का UPI फंड ट्रांसफर को लेकर बड़ा ऐलान RBI ने इन सुविधाएँ की मंजूरी देने की बात कही भारतीय रिजर्व बैंक ने लेनदेन के लिए बैंकों की तरफ से जारी प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन्स को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल करने की घोषणा की. अभी तक यूपीआई सिस्टम के जरिये सिर्फ जमा रकम का ही लेनदेन किया जा सकता था केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. इसके तहत बैंकों में पहले से मंजूर लोन सुविधा से ट्रांसफर/को ट्रांसफर की मंजूरी देने की बात कही गई थी।

UPI फंड ट्रांसफर

मोबाइल उपकरणों के माध्यम से चौबीसों घंटे इंस्टैंट फंड ट्रांसफर के लिए उपयोग किए जाने वाले यूपीआई से लेनदेन अगस्त में 10 अरब का आंकड़ा पार कर गया. जुलाई में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 9.96 अरब था।

यह भी पढ़े : Vivo की लंका लगाने आया Nokia का सुपर LCD डिस्प्ले वाला प्रीमियम स्मार्टफोन,Unisoc की जबरदस्त गेमिंग के साथ

RBI ने क्या कहा

फिलहाल बचत खाते ओवरड्रॉफ्ट खाते  प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जा सकता है। रिजर्व बैंक ने बैंकों में प्री-अप्रूव्ड लोन सुविधा का यूपीआई के जरिये परिचालन पर एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि यूपीआई के दायरे में अब लोन सुविधा को भी शामिल कर लिया गया है, रिजर्व बैंक ने कहा, इस सुविधा के तहत व्यक्तिगत ग्राहक की पूर्व सहमति से शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक द्वारा व्यक्तियों को जारी।

यह भी पढ़े :  भरोसा से दिल जित लिया 1 लाख से ज्यादा लोगों ने पूरे भरोसे से खरीदा,7 लाख से भी कम कीमत

Back to top button