RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर से हटाया प्रतिबंध, अब बैंक कर पाएगा डिजिटल ऑनबोर्डिंग। कोटक महिंद्रा बैंक के लिए बुधवार का दिन राहत भरी सांस लेकर आया. बैंक पर नौ महीने से ज्यादा समय से जो बैन लगा था, उसे भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को खत्म कर दिया. इससे बैंक के लिए कारोबार करना आसान होने वाला है, जो काफी समय से उसके लिए परेशानी का सबब बना हुआ था।
RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर से हटाया प्रतिबंध, अब बैंक कर पाएगा डिजिटल ऑनबोर्डिंग
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी चिंताओं को लेकर बैन लगाया था. इससे उसका 811 बैंकिंग का कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा था. अब कोटक बैंक फिर अपने कारोबार का विस्तार कर पाएगा।
जारी कर सकेगा नए क्रेडिट कार्ड
आरबीआई ने प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा बैन लगाए जाने के बाद किए गए सुधारात्मक कामों से संतुष्ट होने के बाद ही बैन हटाया है. इसके बाद अब कोटक बैंक फिर से लोगों को क्रेडिट कार्ड जारी कर पाएगा. वहीं अपने डिजिटल मोबाइल प्लेटफॉर्म 811 के माध्यम से नए ग्राहकों को भी जोड़ पाएगा.
एजेंसी की खबर के मुताबिक आरबीआई ने कहा कि वह बैंक के सुधारात्मक उपायों से संतुष्ट है. उसे नए क्रेडिट कार्ड जारी करने तथा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी जाती है. कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बाहरी सलाहकार से थर्ड पार्टी आईटी ऑडिट कराया था. साथ ही आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक सुधारात्मक कदम भी उठाए थे. इसी के बाद उसका बैन हटा है.
पूर्व गवर्नर के समय लगा था बैन
कोटक महिंद्रा बैंक पर ये बैन आरबीआई के पूर्व गवर्नर शक्तिकान्त दास के कार्यकाल में लगा था. तब आरबीआई ने सुपरवाइजिंग नियमों के दायरे में कई अन्य संस्थाओं पर कमर्शियल बैन लगाया था. इनमें प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक पर मार्च 2022 में लगाया गया बैन शामिल है, जो करीब 15 महीने तक चला था.
आरबीआई के अनुसार इस तरह के आदेश से पहले महीनों तक बैंक को नोटिस और चेतावनी दी जाती है. इसे लेकर मीटिंग होती है और बैंकों को सुधार का वक्त दिया जाता है. नियमों का पालन नहीं होने पर ही बैन लगाया जाता है.
उनके उत्तराधिकारी संजय मल्होत्रा ने पिछले सप्ताह अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) में बैंकों द्वारा नुकसानदेह माने जाने वाले रेग्युलेटरी पहलुओं पर नरम रुख अपनाने का संकेत दिया था. साथ ही स्पष्ट कर दिया था कि वे इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करेंगे।
RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर से हटाया प्रतिबंध, अब बैंक कर पाएगा डिजिटल ऑनबोर्डिंग