Site icon Yashbharat.com

RBI ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, जानें क्या हुए बदलाव

       

वेब डस्‍क। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 रुपये के नोट का भी रंग रूप बदल दिया है। नया नोट जल्द ही आपके हाथ में होगा। इसकी पहली खेप कानपुर स्थित रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच चुकी है। जल्द ही गड्डियां शहर की बैंक शाखाओं में पहुंचाई जाएंगी।
इस नोट के साथ 20 रुपये के पुराने नोट भी चलते रहेंगे। रिजर्व बैंक के सूत्र बताते हैं कि पहले चरण में करीब दो सौ करोड़ रुपये के नोट यहां भेजे गए हैं। इस नोट में काफी बदलाव किए गए हैं। हल्का पीला और हरापन लिए इस नोट के एक तरफ विश्व धरोहर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर इसकी खासियत है। वहीं पुराने नोट की तुलना में यह करीब 20 फीसदी छोटा है।

इसे भी पढ़ें-  दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी चोरी: कर्मचारियों ने यात्री के 2500 डॉलर चुराए, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
Exit mobile version