Rare Coins: 1 रुपए का सिक्का बना देगा आपको लखपति, जानें कैसे बनेंगे मालामाल

Rare Coins: हर किसी का कुछ न कुछ शौक होता है। कुछ लोगों को अलग-अलग चीजों को इकट्ठा करने पसंद होता है। ऐसे ही हॉबी उन्हें घर बैठे अमीर बना सकती है। कुछ लोगों पुराने और अलग सिक्के जमा करते हैं। पुरानी चीजें या कॉइन एकत्रित करने का शौक लोगों को लखपति बना सकता है। अगर आपके पास भी पुराने सिक्के हैं तो जानें कैसे बनेंगे मालामाल।
1 रुपए के सिक्का बनाएगा लखपति
कुछ लोग पुराने सिक्के जमा करते हैं। कुछ सालों में कई सिक्कों का निर्माण बंद हो गया है। ऐसे में सिक्कों की वैल्यू बेहद बढ़ गई है। रेयर कॉइन के अलावा लोग दिवाली, अक्षय तृतीया या किसी खास उत्सव के सिक्के जरूर खरीदते हैं।
क्वीन विक्टोरिया का सिक्का खास
ऑनलाइन वेबसाइट क्विकर पर क्वीन विक्टोरिया के 1862 में बने सिक्कों को बेचकर लखपति बन सकते हैं। इस साइट पर सिक्का डेढ़ लाख रुपए में बिक रहा हैं। वर्ष 1862 में बना एक रुपए का चांदी का कॉइन रेयर श्रेणी में आता है।
कैसे बेचें अपना सिक्का
अगर किसी के पास यह कॉइन है तो क्विकर पर ऑनलाइन सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। सिक्के की फोटो अपलोड करनी होगी। फिर इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क करेंगे। भुगतान और डिलीवरी की शर्तों को ध्यान रखें।