Rani Lakshmi Bai Scooty Yojna: योगी सरकार मेधावी छात्राओं को देगी फ्री स्कूटी, Update Kyc

Rani Lakshmi Bai Scooty Yojna: योगी सरकार मेधावी छात्राओं को देगी फ्री स्कूटी, Update Kyc, उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार यानी आज अपना बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की आगामी एक साल की नीति और पिछली उपलब्धियों को गिनाया. इस बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने के फैसला लिया है. साथ ही स्कूटी देने के आधार के बारे में बताया गया है, जो कि इस क्राइटेरिया में आएंगी उन्हें सरकार की तरफ से निशुल्क स्कूटी दी जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आगामी एक साल के कामों का जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं के लाभ के लिए कई घोषणाएं की हैं. ग्रामीण स्तर पर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बी.सी.सखी योजना के तहत 39.556 बी. सी. सखी ने काम किए हैं, जिससे 31.103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया और करीब 84.38 करोड रुपये का लाभांश अर्जित किया गया।
2 लाख महिलाएं बनीं लखपति
खन्ना ने बताया कि लखपति महिला योजना के तहत 31 लाख से अधिक दीदियों का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें से 02 लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक लगभग 1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 02 सिलिण्डर मुफ्त वितरित किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कंपनियों के गठन हेतु महिला सामर्थ्य योजना संचालित है.
रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना
छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा की व्यवस्था के साथ-साथ बालिका छात्रावास का निर्माण, छात्राओं का सशक्तिकरण, मीना मंच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और संवेदीकरण आदि गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाई जा रही है. यूपी सरकार की ओर से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को योग्यता के आधार पर स्कूटी प्रदान करने नई योजना लाई जा रही है. वित्त मंत्री ने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. जिसके लिए 400 करोड़ का बजट प्रस्तावित है.