Breaking
14 Mar 2025, Fri

गुंडा बदमाशों पर रंग नाथ नगर पुलिस ने की कारवाई, 6 गिरफ्तार 

...

कटनी। रंगनाथनगर थाना के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर गुण्डा, निगरानी बदमाश, मुसाफिर एंव होटल ढाबा को चेक किया गया। इस दौरान प्रतिबंधात्म कार्यवाही करते हुये सार्वजनिक स्थलों पर शराब बिक्री कर बैठाकर शराब पिलाने एंव पीने वालों पर शिकंजा कसा गया। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस समारोह एवं उससे संबंधित आयोजनों पर क्षेत्र में शांति एंव सुरक्षा बनाए रखने के लिये कारवाई की गई। कार्यवाही के तहत 03 गुण्डा बदमाश ,02 निगरानी बदमाश, 10 मुसाफिरो एंव होटल/ढाबा को चेक कर 02 जिला बदर के प्रकरण तैयार किये गये। वाहनों की सघन चेकिंग दौरान 25 व्यक्तियो के चालान काटकर उन्हे निर्देशित किया गया। इसी प्रकार शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को चेक कर 01 को गिरफ्तार कर 09 व्यक्तियो के ऊपर प्रतिबंधात्म कार्यवाही करते हुये उन्हें समुचित हिदायत दी गई। सार्वजनिक स्थानों पर शराब बिक्री कर बैठाकर शराब पिलाने एंव पीने वालों व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 06 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबध्द कर उन्हे गिरफ्तार किया गया ।

 गिरफ्तार आरोपियों का विवरण 

1-चमन सिंह गौड निवासी बरगवा, 2- अजय सिंह गौड निवासी बरगवा, 3-पुष्पेन्द्र बर्मन निवासी मदन मोहन चौबे वार्ड, 4-प्रियांशु कोल निवासी पाठक वार्ड, 5-अशोक कोल निवासी बरगवा, 6-नवीन समुद्रे निवासी झर्रा टिकुरिया

इन आरोपियों के पास से देशी शराब, पानी के पाउच, प्लास्टिक गिलास, और चखना जप्त किया गया ।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक