Latest

दि‍व्‍य स्‍वरूप में दि‍खे रामलला, अब 23 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर

दि‍व्‍य स्‍वरूप में दि‍खे रामलला, अब 23 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा मंदिर

Ayodhya Ram Mandir: दि‍व्‍य स्‍वरूप में दि‍खे रामलला, अब 23 जनवरी से आम लोगों के लिए मंदिर खुलेगा ।इंतजार खत्म हुआ। प्रभु राम के दर्शन कीजिए। दिव्य प्रतिमा के दर्शन जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह तस्वीर गर्भगृह से आई है। इस तस्वीर में उनके पूरे स्वरूप को देखा जा सकता है। तस्वीर में रामलला माथे पर तिलक लगाए बेहद सौम्य मुद्रा में दिख रहे हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर भक्तों का मन मोह लेने वाली मुस्कान देखी जा सकती है। इसी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है।

ram mandir ayodhya pran pra

अब 23 जनवरी को मिलेंगे दर्शन

रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को शनिवार से तीन दिनों तक रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे। 20 व 21 को अस्थायी राममंदिर में दर्शन बंद रहेगा। जबकि 22 जनवरी को नए मंदिर में रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस दिन केवल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद अतिथियों को ही दर्शन मिलेगा। आम श्रद्धालु 23 जनवरी को नए मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे।

सीएम ने कहा संयम बरतें लोग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। दर्शन के लिए लोगों से संयम बरतने के लिए कहा है। सीएम ने आगे कहा कि सभी के मन में उत्साह और उमंग है। यह मौका अयोध्या धाम में जश्न का है।

वेदों का पारायण 21 को

मंडपपूजा के क्रम में मंदिर के तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपाल की पूजा की गई। वहीं, पांच वैदिक आचार्यों ने अनुष्ठान की कड़ी में ही चारों वेदों का पारायण भी शुरू कर दिया है, जिनका पारायण 21 जनवरी को होगा

Back to top button