Breaking
15 Mar 2025, Sat

Raksha Bandhan 2024 अपने भाई को राखी बांधने जा रहीं हैं तो खबर बेहद महत्वपूर्ण, जानिए राशि के अनुसार राखी का सिलेक्शन

rakhithali
...

Raksha Bandhan 2024 अपने भाई को बहनें राखी बांधने जा रहीं हैं तो खबर बेहद महत्वपूर्ण है। यहां हम आपको बताएंगे कि भाई की राशि के अनुसार कौन सी राखी बांधना शुभ होगा।

बता दें कि रक्षाबंधन का त्योहार कल 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा। राखी पर इस बार कई शुभ संयोग एक साथ बन रहे हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सौभाग्य योग, शोभन योग, रवि योग और सिद्ध योग बन रहे हैं. दरअसल राखी के दिन सोमवार पड़ रहा है इसलिए यह संयोग अत्यंत शुभ माने जा रहे हैं. लेकिन भद्रा पर भी ध्यान देना पड़ेगा।

मेष राशि वाले लाल रंग की राखी बांधे. इससे जीवन में ऊर्जा और खुशी बनी रहती है.

वृषभ राशि वाले सफेद, आसमानी रंग की राखी बांध सकते हैं. यह शुभ रहेगा.

मिथुन राशि वाले नीले या हरे रंग की राखी बांध सकते हैं. इस रंग की राखी उनके लिए गुड लक लेकर आएगी.

कर्क राशि वाले पीले या सफेद रंग की राखी बांधे, इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

जिनकी राशि सिंह है उन्हें लाल या ऑरेंज कलर की राखी बांधनी चाहिए. जीवन में खुशहाली आएगी.

कन्या राशि वाले सफेद, आसमानी रंग की राखी बांधे. इससे भाइयों के सौभाग्य में वृद्धि होगी.

तुला राशि वालों को सफेद या नीले रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे.

वृश्चिक वाले लाल रंग की राखी बांधे, यह भाइयों के जीवन में सुख सौभाग्य लेकर आएगा.

धनु राशि वाले नारंगी रंग की राखी बांधे, इससे समाज में पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

इसे भी पढ़ें-  मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील, भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग, पाकिस्तान मूल के होने के कारण प्रताड़ना का डर

मकर राशि वाले को हरे रंग की राखी बांधे. इससे भाई के जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.

कुंभ राशि वाले लोग नीले रंग की राखी बंधवाएं, इससे सफलता के द्वार खुलेंगे.

मीन राशि वाले पीले रंग की राखी बांधे, यह आपके लिए शुभ होगा.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम