कटनी। नगर के प्रतिष्ठित उद्योग पति एवं विजयराघवगढ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के नजदीकी पारिवारिक सदस्य राजेश कुमार जैन (गुड्डा भैया) की पूज्य माताजी एवं स्वर्गीय रतन चंद जैन की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम जैन का बीती रात देहावसान हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज 2 फरवरी को सुबह 10.30 बजे उनके निज निवास सिविल लाइन से नदीपार मुक्तिधाम निकली गई। जहां अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में राजनैतिक दल पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, व्यापारी बंधुओं एवं जैन समाज से बडी संख्या में शोकाकुल जनों की उपस्थिति रही। मुक्तिधाम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि विधि के विधान को टाला नहीं जा सकता। गुड्डा जैन मेरे पारिवारिक सदस्य छोटा भाई है। माताजी का मुझे भी अपार स्नेह मिलता रहा है।परिवार ने मां की सेवा में कोई कसर नहीं छोडी लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था। श्री पाठक ने ईश्वर से कामना की कि शोकाकुल परिवार को इस शोक की घडी में गहन दुख सहन करने का संबर प्रदान करे तथा दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। शोकसभा में सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

By Vivek Shukla
28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक