कटनी में अब से कुछ देर पहले कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवा और बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया आज सुबह से ही बारिश की संभावना बन रही थी। शहरी क्षेत्र में आंधी पानी से छोटे व्यापारियों को काफी परेशानी हुई। हालांकि आज रविवार होने के कारण अमूमन मार्केट बन्द था फिर भी लोगों को परेशानी हुई।
मध्यप्रदेश में बीते 3 दिन से ओले, बारिश और आंधी का दौर सम्भवतः आज से थम जाएगा। 2 दिन बाद 5 मार्च को नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में फिर बारिश हो सकती है। दतिया में रविवार सुबह आंधी-बारिश के साथ 10 मिनट तक ओले गिरे। वहीं गुना में ओलावृष्टि के बाद किसानों ने चक्काजाम कर दिया। मौसम विभाग ने रविवार को ग्वालियर, रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।