Breaking
14 Mar 2025, Fri

सिंगरोली रेलखंड के बरगवां स्टेशन पर 8 ट्रेनों की अस्थाई ठहराव की अवधि में रेल्वे ने की वृद्धि 

...

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से गुजरने जाने वाली आठ रेलगाड़ियों को बरगवां स्टेशन पर 01 मार्च 2025 से आगामी अगले आदेश तक के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव देने कि अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। जिसमें अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद,कोलकाता-मदार=जंक्शन-कोलकता, संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एवं हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के बरगवां स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान ठहराव की विस्तृत जानकारी निम्न हैं।

 

1) गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकातार एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।

2) गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:33/05:35 बजे रहेगा।

3) गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:33/05:35 बजे रहेगा।

4) गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।

5) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:33/05:35 बजे रहेगा।

6) गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।

7) गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान प्रातः 05:33/05:35 बजे रहेगा।

8) गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस बरगवां में आगमन/प्रस्थान रात 20:18/20:20 बजे रहेगा।

 

 

 
इसे भी पढ़ें-  100 साल बाद मीन राशि में बन रहा सप्तग्रही योग, इन तीन राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक