Breaking
14 Mar 2025, Fri

Railway Gift For Khatu Shyam Shradhalu: खाटू श्याम और सालासर के भक्‍तों के लि‍ए रेलवे का बड़ा ऐलान, पिलानी, खाटूश्यामजी तीर्थ और सालासर बालाजी तीर्थ तक जाने के लिए चलेगी ट्रेन

...

Railway Gift For Khatu Shyam Shradhalu: खाटू श्याम और सालासर के भक्‍तों के लि‍ए रेलवे का बड़ा ऐलान कि‍या है। पिलानी, खाटूश्यामजी तीर्थ और सालासर बालाजी तीर्थ तक जाने के लिए  ट्रेन चलेगी । रेलवे बोर्ड ने अपनी बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान के तीन स्थानों को रेल लाइन से जोड़ने का फैसला किया है। इनमें शामिल हैं – पिलानी, खाटूश्यामजी तीथ और सालासर बालाजी तीर्थ।

पिलानी देश का सबसे पुराना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान है। बता दें, ये तीनों स्थान राजस्थान के शेखावाटी में आते हैं। इस तरह मोदी सरकार ने शेखावाटी को बड़ी सौगात दी है।

 

इससे पहले जीआरपी ने बुधवार को महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो लावारिस बक्सों में विस्फोटक मिलने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि उसे लावारिस बक्सों में 54 डेटोनेटर मिले हैं।

पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर रेलवे स्टेशन पर एक सफाई कर्मचारी को ये बक्से मिले। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी, डाग स्क्वायड, बम डिटेक्शन स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों बक्सों की जांच करने पर उसमें 54 डेटोनेटर मिले।

 

GRP के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने कहा कि इसे जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। वह इस बात की जांच करेगी कि रेलवे स्टेशन पर डेटोनेटर बक्सों में रखकर क्यों छोड़े गए थे। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद ली जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  होली पर मिलावटी मिठाइयों का खतरा: टीकमगढ़ जा रहा 240 किलो नकली मावा पकड़ाया, सावधानी से खरीदें मिठाइयां

इसके अलावा पुलिस विभिन्न दुकानों का दौरा कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि क्या उनमें से किसी ने हाल ही में डेटोनेटर बेचे थे। कल्याण जीआरपी ने विस्फोटक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम