Breaking
13 Mar 2025, Thu

Rail news बड़ी खबर: पमरे के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों की ठहराव अवधि को बढ़ाया गया, देखें ट्रेनों के नाम

...

Rail News। रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम मध्य रेल, कोटा मंडल के दरा, बयाना, श्यामपुरा, रामगंजमंडी, बून्दी, लाखेरी, मोड़क, केशोराय पाटन, कापरेन, चौमहला, भावनी मंडी, बारां, अटरू, तलावली एवं विक्रमगढ़ आलोट स्टेशनों पर कुल 32 रेलगाड़ियों के जनवरी/फरवरी 2024 में समाप्त हो रही प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को आगामी जुलाई/अगस्त 2024 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
ठहराव अवधि को विस्तारित की जाने वाली रेलगाड़ियाँ :-

गाड़ी संख्या 12465/12466 इंदौर-जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का दरा, गाड़ी संख्या 12401/12402 देहरादून-कोटा-देहरादून एक्सप्रेस का बयाना, गाड़ी संख्या 19817/19818 रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा रतलाम का श्यामपुरा, गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का रामगंज मंडी, गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का बून्दी, गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का लाखेरी, गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का मोड़क, गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का केशोराय पाटन, गाड़ी संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल का कापरेन, गाड़ी संख्या 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस का चौमहला, गाड़ी संख्या 15635/15636 ओखा-गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस का भवानी मंडी, गाड़ी संख्या 13423/13424 भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का बारां, गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस का अटरू, गाड़ी संख्या 06615/06616 कोटा-नागदा-कोटा का तलावली, एवं गाड़ी संख्या 20813/20814 पुरी-जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर ठहराव अवधि को बढ़ाया गया है।
रेल प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है इससे उक्त स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। यात्री रेल प्रशासन द्वारा अधिकृत रेल मदद/139 एवं ऑनलाइन वेबसाइट से ऊक्त ट्रेन की ठहराव की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम