Breaking
13 Mar 2025, Thu

Rail Breaking रीवा-इतवारी जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन का अब कामटी स्टेशन पर भी होगा स्टॉपेज

...

Rail Breaking रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को कामटी स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का कामटी रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इससे पमरे के जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा।

गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस दोनों दिशाओ में दिनांक 21 दिसंबर 2023 से अपने प्रस्थान स्टेशनों से प्रारम्भ होने वाली ट्रेने कामटी रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का कामटी में आगमन/प्रस्थान सुबह 06:45/06:47 बजे एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का कामटी में आगमन/प्रस्थान रात्रि 19:14/19:16 बजे होगा। यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से भी रेलगाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 
इसे भी पढ़ें-  पेरेंट्स ने देखा अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड, सनशाइन अकादमी रायबाड़ा में आयोजित हुई पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम