Breaking
13 Mar 2025, Thu

Raid In COD Pub: मुंह छुपा कर भागे नशे में धुत युवक-युवतियां, जब पब में पड़ा छापा देखिए वीडियो

...

Raid In COD Pub: मुंह छुपा कर भागे नशे में धुत युवक-युवतियां, जब पब में पड़ा छापा देखिए वीडियो। मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सीओडी क्लब पर कल पुलिस ने दबिश दी। रात 3 बजे तक क्लब खुला था। पब में नशे में 250 से ज़्यादा युवक युवतियां थिरक रहे थे। दबिश के लिए पांच थानों का बल एकत्र करना पड़ा। पुलिस ने कार्यवाही की है। केस भी दर्ज किया गया है।

विजय नगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी को खबर मिली थी कि भामोरी स्थित सीओडी पब में पार्टी चल रही है। पब में रात तीन बजे भी सैकड़ों युवक युवतियों को शराब परोसी जा रही है। एसीपी ने परदेशीपूरा, एमआईजी, लसूड़िया थाना का बल एकत्र किया और छापा मारा।

पुलिस को देखने के बाद भी क़रीब घंटे तक क्लब के दरवाज़े नहीं खोले। पुलिसकर्मी बहार पुलिस खड़े रहे। संचालक ने अंदर से ताला बंद कर रखा था। बाद में पुलिस ने क्लब के सभी निकासी गेट पर बल को तैनात कर दिया ताकि कोई भाग न सके।

काफ़ी मशक्कत के बाद ताला खोला गया। करीब 200-250 लोग अंदर मौजूद मिलें। जिसमें ज्यादातर युवक-युवती शामिल थे जो नशे में थे। पुलिस ने मामले में क्लब के स्टाफ को गिरफ्तार किया है।

कृष्ण लालचंदानी, एसीपी विजय नगर के अनुसार 200-250 लोग क्लब में बैठे थे । सूचना थी कि इस तरह की पार्टी क्लब में रोजाना चल रही थी। सूचना पर घेराबंदी कर कार्यवाही की 1-2 घंटे तक क्लब का ताला नहीं खोला गया। जिसके बाद भीड़ को क्लब से रवाना कर क्लब पर कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  पीएम मोदी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा युवक, प्रधानमंत्री ने दिया खास उपहार

 

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम