Promotion of IPS officers: केंद्र की मोदी सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 39 अधिकारियों पुलिस महानिरीक्षक (IG) पद से अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर पदोन्नत किया गया है. पदोन्नत पाने वालों में सर्वाधिक उत्तर प्रदेश और केंद्र शासित (यूटी) कॉडर के 14 अधिकारी शामिल है.
उत्तर प्रदेश और यूटी कॉडर से सर्वाधिक 7-7 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है. बिहार और मध्य प्रदेश से 3-3 आईपीएस अधिकारियों को एडीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया है. असम-मेघालय, हिमाचल प्रदेश, केरल और पंजाब कॉडर के 2-2 अधिकारियों को एडीजी रैंक में प्रमोशन मिला
केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पदोन्नत पाने वाले सभी अधिकारी 1991 से 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है. नए साल में पदोन्नत पाने वालों में सर्वाधिक संख्या 1995 बैच के आईपीएस अधिकारियों की है. 1995 बैच के कुल 33 आईपीएस अधिकारियों को आईजी से एडीजी के पद पर प्रमोट किया गया है. इन सभी अधिकारियों को अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एडीजी रैंक पर नियुक्त किया जा सकेगा.
उत्तर प्रदेशराजीव कृष्ण (1991 बैच)राजा श्रीवास्तव (1994 बैच)अमरेन्द्र कुमार सेंगर (1995 बैच)अनुपम कुलश्रेष्ठ (1995 बैच)अशोक कुमार सिंह (1995 बैच)रवि जोसेफ (1995 बैच)विजय भाटिया (1995 बैच)
यूटी कैडरअब्दुल गनी मीर (1994 बैच)डेविड लालरिनसांगा (1995 बैच)देवेश चंद्र श्रीवास्तव (1995 बैच)सतीश श्रीरामजी खंडारे (1995 बैच)शिव दर्शन सिंह (1995 बैच)त्सेवांग नामगियाल कलोन (1995 बैच)राजेश कुमार (1995 बैच)
बिहारजग मोहन (1995 बैच)सुशील मानसिंग खोपड़े (1995 बैच)पंकज कुमार दराद (1995 बैच)
मध्य प्रदेशए. साई मनोहर (1995 बैच)योगेश देशमुख (1995 बैच)मीनाक्षी शर्मा (1995 बैच)
असम-मेघालयएवाईवी कृष्णा (1995 बैच)मुन्ना प्रसाद गुप्ता (1995 बैच)
हिमाचल प्रदेशसतिंदर पाल सिंह (1995 बैच)वेणुगोपाल एन. (1995 बैच)
केरलयोगेश गुप्ता (1993 बैच)एस. सुरेश (1995 बैच)
पंजाबअमित प्रसाद (1995 बैच)कपिल देव (1995 बैच)