Site icon Yashbharat.com

Project Pankh: सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रोजेक्ट पंख के द्वितीय बैच का शुभारंभ आज

       

Project Pankh: सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रोजेक्ट पंख के द्वितीय बैच का शुभारंभ आज  होगा। ड्रोन, यूएव्ही तकनीक के क्षेत्र में जि़ले के युवाओं को प्रशिक्षित कर तकनीक की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु जि़ले के नवाचार प्रोजेक्ट पंख के द्वितीय बैच का शुभारंभ सोमवार 8 जनवरी को दोपहर 2 बजे से श्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद खजुराहो के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कटनी में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विधायक विजयराघवगढ़ श्री संजय सत्येंद्र पाठक, विधायक मुड़वारा श्री संदीप श्री प्रसाद जायसवाल, विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पांडे एवं विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरनिगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष  सुनीता मेहरा, नगरनिगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी की मौजूदगी रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें-  सोने की मोहर की लालच मे राजस्थान के दों युवकों ने रची लूट की झूठी कहानी. पुलिस नें की जांच पड़ताल की तों पाया की पैसे के लेनदेन पर हुई थी मारपीट, पुलिस नें दर्ज किया मामला
Exit mobile version