नेतृत्व कौशल से प्रधानाध्यापक बदलेंगे स्कूलों की तस्वीर,शिक्षा की गुणवत्ता होगी प्राथमिक लक्ष्य, डाइट कटनी में लीडरशिप प्रशिक्षण का आयोजन
नेतृत्व कौशल से प्रधानाध्यापक बदलेंगे स्कूलों की तस्वीर,शिक्षा की गुणवत्ता होगी प्राथमिक लक्ष्य, डाइट कटनी में लीडरशिप प्रशिक्षण का आयोजन

नेतृत्व कौशल से प्रधानाध्यापक बदलेंगे स्कूलों की तस्वीर
शिक्षा की गुणवत्ता होगी प्राथमिक लक्ष्य, डाइट कटनी में लीडरशिप प्रशिक्षण का आयोजन
इस प्रशिक्षण की रूपरेखा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए एनसीएसएल एवं नीपा द्वारा तैयार की गई है। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल द्वारा इस प्रशिक्षण को हिंदी में अनुवाद कर 6 प्रमुख क्षेत्रों पर आधारित 14 मॉड्यूल तैयार किए गए हैं।
प्रमुख प्रशिक्षण बिंदुओं में शामिल हैं:
-
परिवर्तनकारी नेतृत्व और व्यावसायिक विकास
-
विद्यालय को सीखने का आधार बनाना
-
प्रधानाध्यापकों की भूमिका का पुनः परिभाषीकरण
-
समता, समानुभूति और समावेशी शिक्षा की अवधारणा
-
दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षण प्रक्रियाओं का रूपांतरण
-
विद्यालय उन्नयन हेतु हितधारकों के साथ साझेदारी
इस प्रशिक्षण को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्रोत समूह के सदस्यों – राकेश सिन्नरकर, डीआरजी राकेश विश्वकर्मा, महेन्द्र मिश्रा, श्रद्धांजली शुक्ला, शालिनी तिवारी, राकेश गौतम सहित अन्य फेकल्टी द्वारा संचालित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के बाद तेरह लक्ष्यों पर होगा काम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर डाइट प्राचार्य श्री एम.पी. डुंगडुंग द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को 13 लक्ष्यों पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
-
स्वयं और विद्यालय को रोल मॉडल बनाना
-
शिक्षकों के कार्यों की सतत समीक्षा
-
छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना
-
पुस्तकालय की स्थापना और पठन संस्कृति का विकास
-
पालकों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेना
-
शिक्षण को प्रभावी बनाने हेतु टीएलएम का उपयोग
प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों ने डाइट पुस्तकालय का भ्रमण किया तथा डी.एल.एड. प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित शिक्षण सहायक सामग्री का अवलोकन किया। प्रधानाध्यापकों ने पत्र लिखकर संकल्प लिया कि वे शिक्षक, छात्र और पालकों के सहयोग से अपने विद्यालयों में बदलाव लाएंगे और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।
प्रशिक्षण में रही विशेषज्ञों की विशेष भागीदारी
शिक्षा समिति अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रधानाध्यापकों को प्रेरित किया। वहीं डाइट फेकल्टी कल्पना खरे, राजेन्द्र असाटी, उमाशंकर सैनी ने लीडरशिप स्किल्स पर उदाहरणों के माध्यम से सत्रों का संचालन किया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंदम अनिल कांबले ने चिंता को प्रभाव में बदलने की तकनीक” पर विशेष सत्र लिया।
प्रशिक्षण की सफलता में राजेश गुप्ता, श्रीकिशोर शर्मा, सृजन चौकसे, सतेंद्र कोरी, विक्रम, गोविन्द, संतोष और मंजू सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नेतृत्व कौशल से प्रधानाध्यापक बदलेंगे स्कूलों की तस्वीर,शिक्षा की गुणवत्ता होगी प्राथमिक लक्ष्य, डाइट कटनी में लीडरशिप प्रशिक्षण का आयोजन