Breaking
13 Mar 2025, Thu
...

Bajaj, Honda और TVS की बाइकों की क़ीमत कम हुई फटाफट से खरीद लो जानिए क़ीमत भारतीय टू व्हीलर बाजार की बिक्री हमेशा ही अपने चरण सीमा पर होती है। यहां सबसे ज्यादा Hero , Honda, TVS और Bajaj की बाइक्स बिकती हैं। इन सबों में भी जिनकी कीमत ₹1 लाख से कम है, उनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है। हीरो स्प्लेंडर, बजाज प्लैटिना, टीवीएस स्पोर्ट और होंडा शाइन जैसी बाइक लोगों की पहली पसंद बनती है। होंडा शाइन 92000 की एक्स शोरूम कीमत पर आती है। हीरो स्प्लेंडर की कीमत जहां 70000 रुपए से शुरू है।

Bajaj Platina 

ओएलएक्स वेबसाइट पर ही बजाज प्लैटिना का 2015 मॉडल बिक रहा है। इसकी कीमत ₹20000 है। साइट पर दी गई तस्वीर को देखकर लगता है कि इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। हालांकि आप इसे खरीदने से पहले इस बाइक की पूरी डिटेल जरूर लें।

यह भी पढ़े : 8000mAh बैटरी 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ Infinix Note 50 लॉन्च होगा जानिए इसके फ़ीचर्स

Honda Shine

अगर आपको 125 सीसी की बाइक खरीदनी हो तो भी ओएलएक्स पर आपको होंडा शाइन 125 मिल जाएगी। इस बाइक की कीमत ₹35000 रखी गई है। यह 2014 मॉडल होंडा शाइन है जो दिखने में काफी अच्छी लग रही है। आपको पावरफुल बाइक चाहिए तो होंडा शाइन सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यह देश की बेस्ट सेलिंग 125 सीसी बाइक है।

यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Frontis: गेम-चेंजर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स बाजार में Fronx बनी ‘ trump card’, अब मोटे डिस्काउंट ऑफर पर मिल रही

इसे भी पढ़ें-  25Km माइलेज के साथ Creta की नैय्या डूबोने launch हुई Renault Duster कार

TVS Sport 

ओएलएक्स पर ही आपको टीवीएस स्पोर्ट्स का 2018 मॉडल भी खरीदने को मिल जाएगा। इस बाइक की कीमत यहां पर ₹35000 रखी गई है। इस बाइक की खासियत है कि इसमें आपको माइलेज और लुक्स दोनों ही मिलता है। इसलिए इसकी रोड प्रसेंस अन्य किसी भी बाइक के मुकाबले ज्यादा बेहतर मानी जाती है।

यह भी पढ़े : Vivo ने लॉन्च किया Vivo Y100t 5G चीन में हुआ लॉन्च 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी के साथ

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.