Site icon Yashbharat.com

Prayagraj Umesh Pal Murder Big Update: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज का एनकाउंटर

       

Prayagraj Umesh Pal Murder Big Update: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अरबाज का एनकाउंटर  धूमनगंज में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल अरबाज को सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया गया।

शूटरों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था। चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद होने के बाद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई।

सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस को देखकर अरबाज ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अरमान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है।

इसे भी पढ़ें-  Birth Certificate: जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर वसूली, महिला अधिकारी का वीडियो वायरल, बोलीं इसके लिए फिक्स रेट
Exit mobile version