Breaking
12 Mar 2025, Wed

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र के संत समागम एवं गृहस्थ जीवन में कमल समान जीवन यापन करने वालों 50 युगलो का हुआ सम्मान

...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र के
संत समागम एवं गृहस्थ जीवन में कमल समान जीवन यापन करने वालों 50 युगलो का हुआ सम्मा

कटनी-सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के नेतृत्व और बीके राजयोगिनी पुष्पा दीदी सब कोऑर्डिनेटर धार्मिक प्रभाग इंदौर जोन राजिम मध्यप्रदेश,राजयोगी ब्रह्माकुमार नारायण भाई जोन कोआर्डिनेटर धार्मिक प्रभाग इंदौर जोन के मार्गदर्शन में गायत्री नगर स्थित नीरज टॉकीज प्रांगण में आयोजित संत समागम एवं गृहस्थ जीवन में कमल समान जीवन यापन करने वालों 50 युगलो के सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियों और युगल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत महामंडलेश्वर श्री कमल किशोर जी महाराज शिवशक्ति अखाड़ा सहारनपुर , गुरुमाता साध्वी अनीता दीदी सहारनपुर , आचार्य श्री परमानंद जी ग्राम सोहरा जिला सतना, बीके राजयोगिनी पुष्पा दीदी सब कोआँडिनेटर धार्मिक प्रभाग इंदौर जोन राजिम मध्यप्रदेश, राजयोगी ब्रह्माकुमार नारायण भाई जोन कोऑर्डिनेटर धार्मिक प्रभाग इंदौर जोन, पुष्पेंद्र महाराज श्री प्रेम नारायण जन सेवा संस्थान,गिरधर जी महाराज, पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार का स्वागत समाजसेवी शिल्पी सोनी, नीलम जगवानी, आशा कोहली, सौम्या रांधेलिया ने तिलक दुपट्टा और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। महापौर प्रीति संजीव सूरी, मजिस्ट्रेट सिद्धी मिश्रा,विनय ज्योति दीक्षित, शिल्पी सोनी ,नीलम जगवानी, सौम्या रांधेलिया, रजनी वर्मा ,सुमन रजक का सम्मान बहनों द्वारा किया गया । सिद्धपीठ मां जालपा मंदिर के पुजारी लालजी पंडा का भी सम्मान मंच से संतो द्वारा किया गया

बीके नारायण भाई अपने उद्बोधन में कहा कि ओमशांति का कितना प्यारा मंत्र है सब समस्याओं का समाधान कर देता है मन निर्मल हो जाता है । ऐसा मंत्र देने वाला शिव, जिसकी हमने अभी शिवरात्रि भी मनाई । एक तरफ है प्रयागराज का कुंभ और दूसरी तरफ है ज्ञान का कुंभ । जीवन को कमल जैसा बनना है तो केवल मुस्कुराओ । दूसरों को खुशी देने से बड़ा परोपकार हो ही नहीं सकता है । महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि कितने सौभाग्य की बात है कि .यहां इतने संत पधारे हुए हैं यह सत्य है कि शिव ही सुंदर है,सत्य है । शिव हो बैकुंठ तक पहुंचाते हैं । मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । ब्रह्माकुमारी बहने लगातार ज्ञान का दीपक जलाती रहती है वह साधु बात की पात्र है ।
महामंडलेश्वर कमल किशोर जी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा के बच्चे हैं, परमात्मा शिव की संतान हैं, वही तो ब्रह्माकुमारी और ब्रह्माकुमार हैं। ब्रह्माकुमारीज़ का कार्य कोई छोटा मोटा तो नहीं है, ये परमात्मा का कार्य है। सन्तों का मिलन बड़ी मुश्किल से होता है। हम भगवा कपड़े में दिख रहे हैं लेकिन श्वेत कपड़ों में बैठे हुए सन्त हैं। हम तो घर बार छोड़कर तपस्या करने निकल जाते हैं। लेकिन आप लोग घर मे रहते हुए तपस्वी जीवन जीते हैं। ये बड़ी बात है। सभी के जीवन मे टेंशन है, अवसाद है, इसको कैसे दूर करें। केवल एक ही विधि है राजयोग। राजयोग केवल ब्रह्माकुमारी आश्रम में ही सिखाया जाता है, केवल ब्रह्माकुमारीज़ ही सीखा सकती हैं। ।

इसे भी पढ़ें-  योग को घर घर पहुँचाने हेतु संकल्पित हो रहे अनुयायी

परमानंद महाराज ने कहा कि अगर ब्रह्माकुमारीज़ कहती हैं कि भगवान आया हुआ है तो कोई तो आधार होगा। आप आकर समझो तो सही। हम तो ब्रह्माकुमारी संस्था में ही हैं। भारत की चारो दिशाओं में विश्व के कोने कोने में बोलेंगे कि भगवान आया हुआ है। किसी को दिक्कत हो तो हमसे आकर मिले। साधु संतों का काम हमारी ब्रह्माकुमारी बहने कर रही हैं। नारी को समाज मे अबला कहा गया, परमात्मा को अबला को सबला बनाना पड़ा। हमे युगलों की पवित्रता आश्रम तक खींचकर लायी है। परम् सत्ता परमात्मा ही इस कार्य को किया है। शिव के तीसरे नेत्र के खुले बिना काम विकार कामदेव जलने वाला नहीं है। भगवान धरती पर आ चुका है, जागना हो तो जग जाओ, बाद में समय जगा देगा, लेकिन फिर बाद में कुछ होने वाला नहीं है। सब एक बार ब्रह्माकुमारी आश्रम जरूर आएं। परमात्मा को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। एक के मत पर केवल ब्रह्माकुमारी बहने चल रही हैं।
गिरिराज किशोर पोद्दार ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि ब्रह्माकुमारी आश्रम में संत सम्मेलन का आयोजन किया हमारे ग्रंथो ने कहा है कि यत्र पूज्यते नारी, तत्र रमते देवता । मैं तो पूरे समय भोलेनाथ के कार्य लगा हुआ हूं ।
गिरधर महाराज ने कहा कि जो दिव्य कुंभ प्रयागराज में था वही यहां हम आज देख रहे हैं । पुष्पेंद्र महाराज जी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एकमात्र ऐसा विश्विद्यालय है, जहां परमात्मा पढ़ाते हैं। ऐसा न कोई दूसरा है, न कोई हो सकता है।
छत्तीसगढ़ राजिम से पधारीं बीके पुष्पा दीदी ने कहा कि अब दुनिया मे अति तमोप्रधानता का समय आ गया है। भारत विश्व गुरु तभी बनेगा, जब हमारी भावनाएं सकारात्मक होंगीं।आने वाला समय भारत विश्व गुरु बनेगा अर्थात सोने की चिड़िया बनेगा।
कार्यक्रम में गीतांजलि परिषद के बच्चों ने लक्ष्मी जयसवाल के मार्गदर्शन मे भक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया .मंच का संचालन बिलासपुर की राखी बहन और बरेला के भाई प्रकाश भाई ने किया । अंत में बीके लक्ष्मी बहन ने सभी अतिथियों और उपस्थित भाई बहनों का आभार व्यक्त कर सभी को ईश्वरीय भोग दिया

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि