कटनी। Positive Monday कहते हैं कि जज्बा हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं रह जाता, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कटनी के गांधीगंज वार्ड निवासी आनंद मोहन गुप्ता ने, शारीरिक रूप से विकलांग आनंद अब तक 35 बार रक्तदान करते हुए मानव जीवन बचा चुके है।
आनंद ने बताया कि उसे बचपन से ही पोलियो की बीमारी है जकड़ लिया था।संघर्षशील जीवन में उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मेहनत, मजदूरी से परिवार के भरण पोषण के अलावा सामाजिक कार्यों में भी उनकी दिलचस्पी देखते ही बनती है।
आनंद को उनके सेवा कार्य को देखते हुए अनेक मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
विश्व विकलांग दिवस समारोह, मध्य प्रदेश राजीव युग मंच, मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अलावा अनेक बार कलेक्टर एवं रेड क्रॉस सोसाइटी समिति कटनी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।