Breaking
14 Mar 2025, Fri

जीत के आगे जीने वाली पूनम पांडे का दुखद अंत: कानपुर की “पू” फिल्म नशा से बॉलीवुड में किया था डेब्यू, वर्ल्ड कप के बयान के बाद आईं थीं चर्चा में

...

जीत के आगे जीने वाली पूनम पांडे का दुखद अंत: कानपुर की “पू” फिल्म नशा से बॉलीवुड में किया था डेब्यू, वर्ल्ड कप के बयान के बाद चर्चा में आईं थीं। पॉर्न स्टार, एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी मौत की जानकारी दी गई। र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक, पूनम पांडे के मैनेजर ने भी पूनम के मौत की पुष्‍ट‍ि की है। उन्‍होंने बताया क‍ि एक फरवरी की रात को सर्वाइकल कैंसर से जंग के बाद पूनम पांडे ने दम तोड़ा है। पूनम 32 वर्ष की थी।

गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी (Poonam Pandey Ex Husband Sam Bombay)
“लॉकअप” के दौरान पूनम पांडे ने खुलाया किया था कि उन्होंने सैम बॉम्बे से मुंबई में गुपचुप तरीके से शादी की थी. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी. उन्होंने बताया था कि शादी के दौरान वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई थीं. उन्होंने पति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि सैम ने उन्हें एक बार इतनी बुरी तरह पीटा था कि वो ब्रैन हैमरेज का शिकार हो गई थीं.

 

जब पूनम ने कहा था- इंडिया वर्ल्ड कप जीता तो उतार दूंगी सारे कपड़े (Poonam Pandey World Cup 2011 Controversy)
पूनम अक्सर अपने वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट और विवादास्पद बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती थीं. पूनम पहली बार तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने ऐलान किया कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम 2011 का विश्व कप जीतती है, तो वह अपने सारे कपड़े उतार देंगी. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था. उनके घरवालों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी. हालांकि, बाद में पूनम ने यह दावा किया कि बीसीसीआई ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया था. जिसके चलते वह अपना वादा पूरा नहीं कर सकीं.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम