Latest
Satta: जबलपुर में IPL सट्टेबाजी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी बरामद
Satta: जबलपुर में IPL सट्टेबाजी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी बरामद

Satta: जबलपुर में IPL सट्टेबाजी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी बरामद। जबलपुर में आईपीएल मैचों के दौरान सक्रिय सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान छेड़ दिया है। हाल ही में, मार्च 2025 में क्राइम ब्रांच ने विजय नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में छापा मारकर बड़े जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ₹85,300 नकद और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए।
इससे पहले, मई 2024 में ओमती पुलिस ने मुस्कान हाईट्स में दबिश देकर तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इस रेड में पुलिस के हाथ ₹70 लाख 65 हजार की भारी नकदी लगी थी।
लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि शहर में आईपीएल सट्टेबाजी का नेटवर्क गहराई तक फैला हुआ है, जिसे खत्म करने के लिए पुलिस लगातार निगरानी और छापेमारी कर रही है।