Breaking
14 Mar 2025, Fri

Police News कटनी पुलिस द्वारा प्रभावी कांबिंग गस्त में सख्त कार्यवाही

...

Police News कटनी पुलिस द्वारा प्रभावी कांबिंग गस्त में सख्त कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के पर्यवेक्षण में जिला कटनी में समस्त थानों में दिनांक 04-05/02/2024 की रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान कई कार्यवाही  की गईं । इस कांबिंग गश्त में शामिल पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी की संख्या करीब 193 थी।

पुलिस के मुताबिक कार्यवाही में गिरफ्तारी वारंटी- 52 गिरफ्तार , स्थाई वारंटी- 29 गिरफ्तार, गुंडा चेकिंग – 66 चेक किए गए, जिला बदर चेकिंग ने 06 चेक किए गए, निगरानी बदमाश 44 तत्वों को चेक किया गया। जेल रिहाई वाले 09 लोग चेक किए गए। आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरण में 35 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के वैधानिक कार्यवाही की गई। वहीं आर्म्स एक्ट – 02, जुआ एक्ट – 01, एमव्ही एक्ट – 04। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ( 151 सीआरपीसी )- 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।

कांबिंग गश्त जिले के समस्त थाना अंतर्गत पृथक पृथक चेकिंग पॉइंट पर सघनता एवं बारीकी से वाहन चेकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेक किया गया, एवं दुर्घटना से बचाव हेतु एडवाइजरी का पालन करने व सावधानीपूर्वक वाहन ड्राइविंग करने की हिदायत दी गई। सभी ढाबा, होटल, एटीएम स्थल, बस स्टैंड भ्रमण करते हुए चेकिंग कर अनावश्यक घूमते एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की गई।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम