पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ विधायक के दरबार पर सामूहिक बैठक में उमडा सैला
कटनी।।म़ाधवनगर के एक व्यवसायी पर कातिलाना हमले के बाद शहर की फिजा बिगडी और पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ लोग सडको पर उतर आये है,यहाँ तक कि विधायक संदीप जायसवाल विधायक संजय पाठक विधायक प्रणय पांडे एक ही भाषा बोलने पर विवश हो गये है अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।आज विधायक संदीप जायसवाल के आंगन में व्यवसायी सहित विभिन्न संस्थाओं के लोगों की भारी भीड उमड रही यह पूर्व घोषित बैठक आयोजित की गयी थी।।जिसमें संभवतः पुलिस अधिकारी से लेकर टीआई रैक के अधिकारी समेत क ई के खिलाफ तबादला की एकजुट मांग की जा सकती है।हालांकि उधर पुलिस अपनी लाज बचाने हमला वरों को गिरफ्तार करने प्रयासरत है जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।