Police Constable Recruitment रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। झारखंड प्रदेश के कर्मचारी चयन आयोग ने जेएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती जारी की है, जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर दी गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 14 फरवरी तक भर सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं पास या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सा जाँच, लिखित परीक्षा परफॉर्मेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा। उम्मीदवारों की कम से कम लंबाई 160 सेमी, सीने की माप न्यूनतम 81 सेमी होना चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लम्बाई 148 सेमी निर्धारित की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा, जबकि आवेदन करने वाले राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन तथा अन्य जानकारियां ली जा सकतीं हैं।