Breaking
13 Mar 2025, Thu

पुलिस ने गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई, 53 वांरटों को किया तामील , इनमें से 19 फरार स्थायी वारंट , 34 गिरफ़्तारी वारंट

...

पुलिस ने गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई, 53 वांरटों को किया तामील , इनमें से 19 फरार स्थायी वारंट , 34 गिरफ़्तारी वारं

कटनी – शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन में , एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के दिशा निर्देशन में कटनी जिले के चारों अनुभाग के डीएसपी के नेतृत्व में, की दरमियानी रात से सुबह तक जिला कटनी के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। 53 से ज्यादा वांरटों को कराया गया तामील , इनमें से 19 फरार स्थायी वारंट , 34 गिरफतारी वारंट, एवम जमानती वारंट एवं समंस तामील किये

कॉम्बिंग गस्त के दौरान जिले में 51 से अधिक गुंडा बदमाशों को चेक किया एवं 62 से अधिक निगरानी बदमाशों को चेक कर उनकी जीवन यापन के तौर तरीकों को जाना

विशेष बिंदु- अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कम्बिंग गस्त के दौरान कुल 40 आरोपियों के विरुद्ध 40 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिए गए

जुआ अधिनियम – जुआ खेलते पाये जाने पर जुआड़ियो के विरूद्ध 07 प्रकरण कायम किये गयेधारा 170 बीएनएसएस की कार्यवाही – परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

इसे भी पढ़ें-  कटनी शहर में बड़ा बदलाव: मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जानें नई गाइडलाइन

धारा 126,135 बीएनएसएस की कार्यवाही – परिशांति कायम रखने हेतु 84 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

धारा 129 बीएनएसएस की कार्यवाही – परिशांति कायम रखने हेतु 11 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी

धारा 34 पुलिस एक्ट – रात्रि गश्त के दौरान कुल 20 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

रात्रि गस्त के दौरान पुलिस ने पैदल व मोबाइल वाहन से भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान मुख्य चौराहों, बाजार, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की चेकिंग की। इसके साथ ही होटल, ढाबों, लॉज, विवाह घरों को भी अवैधानिक गतिविधि की दृष्टि से चैक किया गया। कटनी पुलिस के द्बारा गुण्डे, बदमाशों, वारंटियों असामाजिक तत्वों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि