Breaking
14 Mar 2025, Fri

PNB Scam : भोपाल में नक्षत्र ज्वेलर्स शोरूम पर ED का छापा

...

भोपाल। पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी देशभर में गीतांजलि समूह के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में ईडी ने भोपाल में भी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने भोपाल में नक्षत्र ज्वेलर्स शोरूम पर छापा मारते हुए दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।bhopal

आपको बता दें कि आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी के गीतांजलि समूह के ठिकानों और परिसरों पर दो दिन से लगातार छापेमारी हो रही है। ईडी अभी तक करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुका है। ईडी अब तक मुंबई, पुणे, सूरत, जयपुर, हैदराबाद, पटना और कोयंबटूर में गीतांजली समूह के शोरूम, परिसरों और ठिकानों पर छापेमारी कर चुका है। इसी सूची में अब भोपाल का नाम भी जुड़ गया है।

इधर पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ नए सिरे से एफआईआर दर्ज की है। पीएनबी की ओर से 13 फरवरी को मिली शिकायत के आधार पीएनबी को करीब 4886 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान हुआ है। तमाम एजेंसियां इसकी जांच में जुटी है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply