Breaking
14 Mar 2025, Fri

PM Ujjwala Scheme: 2.0 पीएम उज्ज्वला योजना से फ्री में मिलेगा सरोई गैस कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन

Lpg
...

PM Ujjwala Scheme: 2.0 पीएम उज्ज्वला योजना से फ्री में मिलेगा सरोई गैस कनेक्शन, आवेदन ऐसे करें ।  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर व निर्धन परिवारों की गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय करने के लिए हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर गठित जिला स्तरीय उज्जवला समिति द्वारा परीक्षण उपरांत पात्र परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन प्रदाय करने का प्रावधान है।

 

आवेदन करने के लिए ये होंगे आवश्यक दस्तावेज

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के अंतर्गत वे निर्धन परिवारों की पात्र महिलाएं जो निःशुल्क गैस प्राप्त करना चाहती है। उन्हें आवश्यक दस्तावेज के रूप में केव्हाइसी फार्म, पहचान का प्रमाण, निवास का प्रमाण, राशन कार्ड अथवा समग्र आईडी, आवेदिका की आधार की प्रति, परिवार के समस्त व्यस्क सदस्यों की आधार प्रति, आवेदिका के बैंक खाते एवं आईएफएससी का विवरण, आवेदिका प्रवासी माईग्रेंट होने की स्थिति में स्व-घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकती है।

हितग्राहियों के आवेदन पत्र मय दस्तावेज प्राप्त करने एवं ई-केव्हाइसी कराने के लिए ग्राम पंचायत, वार्ड, गैस एजेंसी स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।जिसके लिए विकासखण्ड एवं नगर पंचायत, नगर पालिका का ग्राम पंचायत एवं वार्डवार शिविर का आयोजन विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शिविर आयोजित करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी, संबंधित विक्रेता उचित मूल्य दुकान एवं संबंधित गैस एजेन्सी के कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम