Politics

PM मोदी का सिंगापुर दौरा जल्द, उच्च स्तरीय बैठक में दोनों देशों के वरिष्ठ मंत्रियों ने की चर्चा

PM मोदी का सिंगापुर दौरा जल्द : सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। भारत और सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्रियों के रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सिंगापुर में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने यह बात कही।

PM मोदी का सिंगापुर दौरा जल्द : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने और आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए सोमवार को दूसरे भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (ISMR) में भाग लिया।

PM मोदी का सिंगापुर दौरा जल्द : मंत्रियों की इस बैठक को ‘सकारात्मक’ बताते हुए बालकृष्णन ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा के लिए भी मंच तैयार हो गया है। उन्होंने कहा, ‘हम इस पर भी काम कर रहे हैं क्योंकि बहुत जल्द ही हम प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा की भी घोषणा करेंगे। मैं आपको सटीक तारीख नहीं बता सकता, लेकिन यह जल्द ही होने वाली है।’

read more : https://ओरल वैक्सीन Hillchol से भारत करेगा हैजा का मुकाबला, भारत बायोटेक की नई उम्मीद

बालकृष्णन ने कहा कि उन्नत विनिर्माण और सेमीकंडक्टर के साथ ही विमानन और समुद्री संपर्क, ऐसे नए क्षेत्र हैं जिन्हें सिंगापुर और भारत ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा के लिए इस उच्च स्तरीय मंच पर शामिल किया है।

Back to top button