PM Modi in USA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क पहुंचे। भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। पीएम न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।
Landed in New York City. Looking forward to the programmes here including interaction with thought leaders and the Yoga Day programme tomorrow, 21st June. pic.twitter.com/6V5gHglLCg
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2023
#WATCH | PM Modi lands in New York on a historic State visit to the US with top focus on defence ties and trade pic.twitter.com/xfxM2FbyAg
— ANI (@ANI) June 20, 2023
अमेरिका ने कही यह बात
इससे पहले पीएम मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर रणनीतिक संचार के एनएससी समन्वयक जॉन किर्बी ने वाशिंगटन डीसी में कहा कि व्हाइट हाउस में यह एक बड़ा सप्ताह है। यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगी और हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी। भारतीयों के साथ हम सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विश्वास करते हैं, इसलिए हमारे रक्षा सहयोग को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है, यह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव सुधारने के बारे में है। यह पीएम मोदी या भारत सरकार को कुछ अलग करने के लिए जबरदस्ती या मजबूर करने के बारे में नहीं है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा