Breaking
14 Mar 2025, Fri

बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने जताया आभार, कहा – हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे

...

दिल्ली की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनशक्ति को सर्वोपरि बताया है. उन्होंने कहा कि विकास जीता, सुशासन जीता. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को, बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया. अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे.’

जनता का फैसला स्वीकार… हार के बाद केजरीवाल का पहला बयान

दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज जारी किया है और उन्होंने हार स्वीकार की. केजरीवाल ने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है. हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं. बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. बीजेपी को जीत के लिए बधाई.।

बधाई.

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि