Breaking
14 Mar 2025, Fri

PM Kisan Yojana Big Update: 28 जुलाई को जारी होगी किसान योजना की 14वीं किस्त, संवाद में पीएम मोदी कर सकते है Big Announcement

...

PM Kisan Yojana Big Update: 28 जुलाई को जारी होगीकिसान योजना की 14वीं किस्त, संवाद में पीएम मोदी कर सकते है Big Announcement  ये योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जाती है और इसमें सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। वहीं, इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।

 

14th Installment: संवाद भी करेंगे पीएम मोदी

 

राज्स्थान के सीकर से 27 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे 14वीं किस्त जारी की जाएगी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी योजना से जुड़े लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

PM Kisan Yojana: कहां से होगी किस्त जारी?

जैसा कि पिछली बार भी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त जारी की थी। ठीक वैसे ही इस बार भी वे ही 14वीं किस्त जारी करेंगे और इस बार पीएम मोदी राजस्थान के सीकर से डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये की किस्त भेजेंगे। किस्त का लाभ पाने के लिए किसानों को अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाना भी जरूरी है।

PM Kisan Yojana Helpline Number: ये हैं हेल्पलाइन नंबर्स

 

आप हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं और भू-सत्यापन करवाने के बारे में जानकारी ले सकते हैं। यहां से आपकी उचित मदद की जाती है।  ऐसे में अगर आपने भी भू-सत्यापन नहीं करवाया है, तो आप इस काम को तुरंत करवा लें। इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में जा सकते हैं या फिर आप हेल्पलाइन नंबर्स पर भी संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  Bhagwan ke liye Gulal: घर पर बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल, जानें आसान तरीका

 

PM Kisan Yojana KYC: वहीं, आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी के काम को करवा सकते हैं। अगर किसी कारण आप अब तक ई-केवाईसी नहीं करवा पाए हैं, तो आप खुद पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल Pmkisan.gov.in पर जाकर करवा सकते हैं।

PM Kisan Yojana 14th Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगी 14वीं किस्त

 

जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि किस्त का लाभ लेना है, तो ई-केवाईसी करवानी होगी। ऐसे में अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो आपकी किस्त अटक सकती है।  इस बार पीएम मोदी राजस्थान के सीकर से 14वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही वे वहां से योजना से जुड़े लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम