Breaking
14 Mar 2025, Fri

PM किसान योजना : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 14.5 करोड़ किसानों को दी सौगात

...

नई दिल्ली। केंद्र में नवगठित राजग-2 सरकार ने पहले दिन ही फैसले लेने शुरू कर दिए। शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर ही सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है। लघु एवं सीमांत किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब सभी किसानों को देने का फैसला किया है। यानी सभी 14.5 करोड़ किसानों के खातों में सालाना छह हजार रुपये की राशि जमा की जाएगी।

इस योजना से सरकारी खजाने पर अब 87 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के हित में किए गए प्रमुख चुनावी वादों को पूरा कर दिया गया। पीएम-किसान योजना के तरह 12.5 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना छह रुपये देने का प्रावधान आम बजट में ही किया गया था, जिसे किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में जमा कराया जा रहा है। दो हेक्टेयर की सीमा खत्म कर इसे अब सबके लिए खोल दिया गया है। इस तरह अतिरिक्त 12 हजार करोड़ रुपये और खर्च होंगे।

चुनाव से पहले शुरू हुई इस योजना को राजनीतिक रूप से भी काफी अहम माना गया था। फैसले की जानकारी देते हुए नवनियुक्त कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि भाजपा ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में किसानों के लिए जितने बड़े-बड़े वादे किए थे, उसे पहली बैठक में ही पूरा कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि इससे पहले किसी और सरकार ने इतना धुआंधार फैसला चुनाव नतीजा आने के बाद नहीं किया होगा।

इसे भी पढ़ें-  मैहर जिले केअमदरा हाइवे रोड पर कार चालक को आया नींद का झोंका, सड़क से उतरकर खेत में घुसी कार, 4 लोग हुए घायल

चालू वित्त वर्ष 2019-20 के आम बजट में पीएम-किसान योजना की घोषणा के साथ उसे लागू कर दिया गया था। चुनाव से पहले ही लगभग तीन करोड़ किसानों के बैंक खातों में पहली किस्त का पैसा जमा करा दिया गया था। दूसरी किस्त भी ज्यादातर किसानों के खातों में पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने चुनाव के चलते पात्र किसानों की सूची भेजने में देरी की, वहां जरूर विलंब हुआ है।

छोटे किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान

सरकार ने पहले दिन किसानों को सौगात दी है। किसानों की माली हालत में सुधार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने छोटे किसानों को पेंशन का प्रावधान किया है। किसान पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष के किसान हिस्सा ले सकते हैं। पेंशन 60 वर्ष की उम्र के बाद मिलेगी। देश के 12.5 करोड़ ऐसे किसानों में से पहले चरण में ही पांच करोड़ किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।

इसमें न्यूनतम 55 रुपये मासिक किस्त देनी होगी और उतनी ही राशि केंद्र सरकार देगी। तोमर ने कहा कि दुनिया की इस अनूठी योजना को लागू करने में सरकारी खजाने पर 10 हजार करोड़ रुपये का भार आएगा। इससे ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आएगा। यह योजना छोटे व्यापारियों पर भी लागू होगी। पेंशन योजना में 1.5 करो़ड़ रुपये तक के टर्नओवर के व्यापारियों को शामिल किया गया है। ये व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आते हैं।

पशुओं के लिए शुरू होगी देशव्यापी टीकाकरण योजना

सरकार का तीसरा फैसला भी किसानों के हित में लिया है। इसमें किसानों की आमदनी बढ़ाने वाले पशुधन की सुरक्षा को शामिल किया गया है। संक्रामक रोगों के चलते पशुओं में महामारी आम है, जिसकी रोकथाम की अब तक की कोशिशें नाकाम साबित होती रही हैं। मोदी सरकार इस दिशा में बड़ी पहल करते हुए देशव्यापी टीकाकरण योजना की शुरुआत करेगी ताकि ऐसी बीमारियों से पशुओं को बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें-  इंजीनियरिंग की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, भोपाल की दो लड़कियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

इस पर कुल 13 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। तोमर ने बताया कि अब तक इस योजना के विफल होने की मूल वजह केंद्र और राज्यों के बीच 60ः40 फीसद की आर्थिक सहभागिता रही है। केंद्र अब योजना का पूरा भार खुद उठाएगा। योजना पर सफलतापूर्वक पूरा होने से अगले पांच साल में देश से ऐसी संक्रामक बीमारियों का उन्मूलन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 करोड़ गायों, भैंसों और बैलों के साथ 20 करोड़ भेड़-बकरियों और एक करोड़ सूअरों का टीकाकरण किया जाएगा।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply