Breaking
14 Mar 2025, Fri

ताइकवांडो फाइनल टेस्ट में क्वालीफाई करने वाले खिलाडियों को मिले प्रमाणपत्र

...

कटनी l मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ से संबद्ध कटनी जिला ताइक्वांडो संघ ने स्थानीय खिलाडियों के बेल्ट टेस्ट लिए और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर प्रदर्शन करने वाले मार्शल आर्ट के खिलाडियों को शीर्ष बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित किए l जिला ताइक्वाँडो के केम्प में फाइनल टेस्ट के परिणाम घोषित किए गए l

जिसमें रेड बेल्ट से हाई रेड बेल्ट के लिए प्रत्यक्ष गुप्ता को हाई ग्रीन से ब्लू बेल्ट के लिए भाव्या जैन तथा आभा बर्मन ने क्वालीफाई किया l
इसी तरह येलो से हाई येलो बेल्ट के लिए क्वालीफाई करने वाले मार्शल आर्ट के खिलाडियों में अनन्या अग्रवाल निशिका झा श्रेष्ठ बिचपुरिया प्रखर कनकने सानवी सिंह और आरुषि तपा शामिल रहे l व्हाइट से येलो बेल्ट पाने वाले खिलाडियों में समर्थ पांडे शिवांग सोनी अंश गुप्ता अरुनिश कुशवाहा अथर्व त्रिसोलिया आराध्या वैशानी आयुषी सैनी रुद्र आदित्य पांडे एंजेल कांचकर नमामि सैनी अर्चा सुहाने श्री सुहाने दक्ष अवधिया वैभवी गुप्ता आयांश गुप्ता व मनुजदार मिस्त्री सफल हुए l
सभी प्रोन्नत खिलाडियों को निर्णायक विकास नामदेव आशीष लहरिया सहित जिला संघ के सचिव ब्लेक बेल्ट डान प्रकाश बरसैंया ने प्रमाण पत्र व बेल्ट प्रदान किए उन्हें शुभकामनाएं दीं l
जिला ताईकवांडो संघ के जिलाध्यक्ष डॉ दीपक सक्सेना विनय कनकने आकाश अग्रवाल शैलेंद्र डेंगरे सुधेश टुड़हा व अविनाश कुमार ने सभी खिलाडियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है l

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम