PIO कॉन्फ्रेंस: दुनिया भर से आए भारतीय मूल के सांसदों से बोले मोदी- 21वीं सदी हमारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रथम प्रवासी भारतीय सांसद सम्मेलन (PIO- पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन) का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद सभी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पूर्वज भले ही भारत से चले गए थे, लेकिन आज भी आप लोग भारत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रवासी भारतीयों के पूर्वज उन्हें यहां देखकर बहुत खुश होंगे। पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां कहीं से भी ऐसी खबर हमें सुनने को मिलती है कि आप लोग जहां रह रहे हैं वहां की जियो-पॉलिटिक्स को आप प्रभावित कर रहे हैं और आप लोग वहां की नीतियां बना रहे हैं तो हमें बहुत गर्व होता है। अगर मैं पॉलिटिक्स की बात करूं तो मैं देख सकता हूं कि भारतीय मूल के लोगों की एक छोटी सी संसद मेरे सामने बैठी है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ जैसी संस्थाएं सकारात्मक सोच के साथ भारत की तरफ देख रही हैं।