Phase Six Election Voting Live: राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने डाला वोट, मां सोनिया के साथ राहुल गांधी मतदान केंद्र पहुंचे लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।
हर देशवासी अपने मत का प्रयोग करे: पूर्व राष्ट्रपति कोविंद
मतदान करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए, विकसित भारत के लिए, हर देशवासी अपने मत का प्रयोग करें।’
https://twitter.com/i/status/1794218790311612673
‘इंडी गठबंधन ही जीतेगा: प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदान केंद्र अटल आदर्श विद्यालय, लोधी एस्टेट पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद वाड्रा ने कहा, ‘इंडी गठबंधन ही जीतेगा। महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं…हम अपने गिले-शिकवे अलग रखकर संविधान के लिए और लोकतंत्र के लिए वोट दे रहे हैं।’
हम लोकतंत्र में हैं: कपिल देव
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने अपना मतदान करने के बाद कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं। लोग अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार चुनें। यह अधिक महत्वपूर्ण है इससे हमेशा सही लोग आएंगे और देश बेहतर जगह पर जाएगा।’
नवीन पटनायक ने मतदान किया
ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया।
राज्य में एक मजबूत सरकार बनाएंगे: सीएम पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मतदान करें और अपने लोकतांत्रिक मताधिकार को व्यक्त करें। मुझे उम्मीद है कि BJD को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिलेगी। हम जनता की सेवा के लिए राज्य में एक मजबूत सरकार बनाएंगे।