#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsमध्यप्रदेश

Phase 4 Election Voting LIVE आज 8 सीटों में मतदान के साथ पूरा होगा मध्यप्रदेश का चुनाव, जानिए किस किस लोकसभा में वोटिंग

Phase 4 Election Voting LIVE आज 8 सीटों में मतदान के साथ पूरा होगा मध्यप्रदेश का चुनाव, जानिए किस किस लोकसभा में वोटिंग

MP Phase 4 Election Voting LIVE: आज एमपी में चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सोमवार को मालवा-निमाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इसमें 1.63 करोड़ मतदाता 74 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का निर्णय करेंगे। मतदान के लिए 18 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

MP 4th phase Chunav 2024 LIVE Voting: मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित

MP 4th phase Chunav 2024 LIVE Voting: मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है। कोई व्यक्ति इस परिधि या मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाता है तो उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई होगी। पूर्व में भोपाल जिला पंचायत के सदस्य विनय मेहर के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है। पूर्व मंत्री कमल पटेल और भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के विरुद्ध जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

MP Lok Sabha Election LIVE Voting: 12,130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग से नजर

MP Lok Sabha Election LIVE Voting: 18007 मतदान केंद्रों में से 12 हजार 130 केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इसके माध्यम से जिला मुख्यालय और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मतदान की स्थिति को देखकर मतदाता जागरूकता दलों को मतदान के संबंध में निर्देशित किया जाएगा।

MP 4th phase Chunav 2024 LIVE Voting: 15,536 ने पहले किया मतदान

MP 4th phase Chunav 2024 LIVE Voting: चौथे चरण में घर से मतदान की सुविधा का लाभ 15 हजार 536 मतदाताओं ने उठाया। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 12 हजार 307, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 3,135 और अत्यावश्यक सेवा वाले मतदाता 94 शामिल हैं। 11 हजार 520 सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक माध्यम से डाक मतपत्र भेजे गए हैं।

MP Lok Sabha Election LIVE Voting: मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्था

MP Lok Sabha Election LIVE Voting: मतदान केंद्रों पर गर्मी से बचाव के लिए टेंट, पेयजल, बैठक सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को मतदान में प्राथमिकता मिलेगी। उन्हें लाइन में नहीं लगना होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ 77 हजार 624 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ 61 हजार 869 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। तीन हजार 80 संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

Back to top button