Personal Loan क्या आपको तुरंत पैसे की जरूरत है। बैंक से लोन Loan लेना चाहते गए तो हम आपको देश के 5 ऐसे बैंको के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको कम ब्याज पर पर्सन लोन मिल सकता है। हमारी लिस्ट में Bank Of Maharashatra से लेकर IDFC First Bank शामिल है। आइए इनके बारे क्रमवार में जान लेते हैं।
Bank Of Maharashatra
यह सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का Personal Loan ऑफर करती है। अगर बैंक के नियमों के अनुसार आप पात्र होते हैं तो इसका लाभ उठा सकते हैं। ये बैंक Personal Loan पर 10 प्रतिशत का सालाना ब्याज लगाती है। बैंक की शर्त है कि ग्राहक द्वारा लिए गए Personal Loan की अधिकतम अवधि 84 महीने है।
Bank Of India
Bank Of India भी अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का Personal Loan ऑफर करती है। बैंक द्वारा इस पर बैंक द्वारा 10.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज लगाया जाता। वहीं, Personal Loan की अधिकतम अवधि 84 महीने की है।
IndusInd Bank
IndusInd Bank के ग्राहक 30 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को ये कर्ज 10.25 प्रतिशत से लेकर 27 फीसदी तक की ब्याजदर पर देती है। वहीं इस लोन की समयावधि 1 साल से लेकर 6 साल तक होती है।
Punjab National Bank
Punjab National Bank के ग्राहक 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। बैंक ग्राहक को दिए इस लोन पर 10.4 से लेकर 16.95 प्रतिशत तक का ब्याज लगाती है। समय सीमा की बात करें तो लोन का मैक्सिमम टेन्योर 60 महीने तक है।
IDFC First Bank
IDFC First Bank अपने ग्राहकों को अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का पर्सनल लोन देती है। बैंक इस लोन पर 10.49 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट लगाती है। बैंक द्वारा दिए जाने वाले इस Persoal Loan का टेन्योर 6 महीने से लेकर 5 साल तक है।