Breaking
14 Mar 2025, Fri

बाघ सड़क पार कर रहा बस सवार लोग देखते रहे, बांधवगढ़ के बजरंग ने खितौली और मगधी में बनाया अपना वर्चस्व

...

कटनी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और मगधी परिक्षेत्र में कल एक बाघ सड़क पार करता दिखा जो लोगों के लिए उत्सुकता से कम नहीं था। यहां से एक बस गुजर रही थी जिसे ड्राइवर ने किनारे खड़ा कर दिया और बाघ इत्मीनान से सड़क पर कर गया।

कटे फ़टे नोट एक्सचेंज करने वाले व्यापारी के घर छापा, भारी मात्रा में मिली नकदी, हवाला से जुड़े होने का शक

बजरंग ने अपनी टेरिटरी बना रखी है। बांधवगढ़ का मशहूर बाघ बजरंग अक्सर सड़क पार करते हुए राहगीरों को आसानी से दिखाई देता है। बजरंग मगधी और खितौली परिक्षेत्र में आसानी से पर्यटकों को दर्शन देता है। जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ के बजरंग ने खितौली और मगधी क्षेत्र को अपनी टैरिटरी के लिए सुरक्षित किया है। इसके अलावा बजरंग की बादशाहत ताला के कोर जोन में भी कभी-कभार देखने को मिलती है।

देखते रह गए यात्री

यहां से गुजरने वाले संदीप अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि उन्हें इस तरह से बाघ देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बजरंग एक तरफ से निकलकर आया और अपनी मस्तानी चाल से बड़े आराम से चलते हुए आसानी से सड़क पार करके चला गया। यहां से गुजर रहे राहगीर सड़क के दोनों तरफ खड़े हो गए और बाघ को देखते रहे। बजरंग जैसे बाघ को अपने सामने इस तरह देखकर कई लोग तो दहशत में भी आ गए। कुछ वाहन सवार तो अपना वाहन घुमा कर वापस लौट गए। हालांकि बजरंग ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और सड़क पार करके जंगल के अंदर चला गया।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम