Paytm करो: पेटीएम के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, जल्द हो सकती है बड़ी कमाई। पेटीएम के इंवेस्टर्स के अच्छे दिन वापस आ सकते हैं. कंपनी का शेयर प्राइस उठने को लेकर अब उम्मीद जगी है और एक्सपर्ट्स ने भी इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. इस दौरान कंपनी का घाटा भी कम हुआ है यानी इंवेस्टर्स के दोनों हाथ में लड्डू होंगे. क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
पेटीएम के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म मैक्वेरी ने पेटीएम के टार्गेट प्राइस को 325 रुपये से बढ़ाकर 730 रुपये कर दिया है. यह बदलाव पेटीएम के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आया है. पेटीएम ने तीसरी तिमाही में 1,828 करोड़ रुपये की ऑपरेटिंग इनकम दर्ज की है. इसमें पिछली तिमाही की तुलना में 10 फीसदी की बढ़ोतरी है.
नेट लॉस में आई कमी
कंपनी का नेट लॉस भी घटकर 208 करोड़ रुपए पर आ गया है. पिछली तिमाही में 442 यह करोड़ रुपए था. मैक्वेरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पेटीएम के नतीजे उनके अनुमानों से बेहतर हैं. कंपनी की इनकम में बढ़ोतरी और लागत में कमी के कारण यह संभव हो पाया है. पेटीएम के शेयरों में निवेश करने वालों के लिए यह अच्छी खबर है. कंपनी के नतीजों में सुधार और मैक्वेरी के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी से शेयरों में तेजी आ सकती है.
Paytm ने उठाया ये कदम
पेटीएम ने अपने बिजनेस में सुधार करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी ने अपने मेन बिजनेस पर ध्यान केंद्रित किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने PayPay जापान में हिस्सेदारी बेचकर 2,372 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं.फरवरी 2024 में मैक्वेरी ने पेटीएम को लेकर रिपोर्ट जारी की थी. इसमें कंपनी के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. उस वक्त मैक्वेरी ने FY 25 का रेवेन्यू 42.2 अरब रुपए का अनुमान लगाया था. इसे अब बढ़ाकर 66.8 अरब रुपए कर दिया गया है.
सब्सक्राइबर की संख्या में हुई बढ़ोतरी
पेटीएम के ब्रांड को लेकर मैक्वेरी के पुराने अनुमान गलत साबित हुए हैं. पेटीएम ने RBI से अक्टूबर 2024 में नए UPI यूजर्स को ऑनबोर्ड करने की मंजूरी प्राप्त की है. इसके सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ी है.मैक्वेरी ने अब पेटीएम के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है.पेटीएम के तिमाही रिजल्ट के बाद कई बड़े ब्रोकरेज फर्मों ने पॉजिटिव रुख दिखाया है।