कटनी। आज साल के अंतिम दिन द्धारका भवन में एक साथ दो विदाई समारोह आयोजित किए गए। जिसमें मिलनसार व मृदुभाषी पटवारी धर्मेन्द्र त्रिपाठी को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर विदाई दी गई तो एसडीएम कार्यालय में पदस्थ कर्मठ कर्मचारी सहायक ग्रेड-3 विजय पांडे अपनी शासकीय सेवा पूर्ण कर आज 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए। दोनों कर्मचारियों का विदाई समारोह एक साथ द्धारका भवन में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि पटवारी धर्मेन्द्र त्रिपाठी नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद राजस्व विभाग की नौकरी में आए थे। बहरहाल दोनों कर्मचारियों के विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उज्जवन भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार बी.के.मिश्रा, राजस्व विभाग के दूसरे अधिकारियों व कर्मचारियों सहित शहर में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। साथ ही विदाई समारोह में श्रीत्रिपाठी व श्रीपांडे के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित रहे।