कुंडम तहसील में रिश्वत की मांग, पटवारी को 15 हजार की किश्त लेते लोकायुक्त ने रँगे हाथों किया गिरफ्तार। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपित पटवारी सनी द्विवेदी ने बही बनाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें 13 हजार रुपये की किस्त लेते समय लोकायुक्त ने पकड़ लिया।
पीड़ित जितेंद्र पटेल ने बताया कि उनकी पिपरिया गांव में 80 डिसमिल भूमि है, जिसके लिए नई बही बनानी थी। पटवारी ने रिश्वत नहीं देने पर काम करने से मना कर दिया और आवेदन को खारिज कर दिया।
कुंडम तहसील में रिश्वत की मांग, पटवारी को 15 हजार की किश्त लेते लोकायुक्त ने रँगे हाथों किया गिरफ्तार
लोकायुक्त एसपी संजय साहू से शिकायत करने के बाद आरंभिक जांच और फोन काल टेप किया गया। पटवारी को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया है और लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने वैधानिक कार्रवाई की बात कही है। कुंडम तहसील में रिश्वत की मांग, पटवारी को 15 हजार की किश्त लेते लोकायुक्त ने रँगे हाथों किया गिरफ्तार