Site icon Yashbharat.com

Patwari Bharti Result: पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम रूके, CM शिवराज ने कहा संदेह व्यक्त किया जा रहा इसलिए परीक्षण कराएंगे

shivraj-singh-chouhan
       

Patwari Bharti Result कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा- कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के  परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं. सेंटर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा.

वहीं सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को घेर लिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया- कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम में धांधली के समाचार सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने नियुक्तियां रोकने का फैसला कर, यह स्वीकार कर लिया है कि इन परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली और घोटाला हुआ है. मैं मुख्यमंत्री से स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि कोई भी फैसला ऐसा होना चाहिए, जिसमें अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं हो.

इसे भी पढ़ें-  इंदौर में आतंकी धमकी: HPCL प्लांट को उड़ाने की धमकी, जांच जारी
Exit mobile version