Breaking
12 Mar 2025, Wed

मौनी अमावस्या के लिए महाकुंभ जाने वालों की हर तरफ भीड़, कटनी जंक्शन में बढ़ा यात्री दबाव

...

कटनी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर प्रशासन को कल यानी 29 जनवरी को 12 करोड़ लोगों के संगम नगरी में जुटने का अनुमान है। रेलवे ने भी इसके लिए बड़ी तैयारी कर रखी है लेकिन फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की स्थिति भयावह है। कटनी के तीनों स्टेशनों क्रमश: कटनी जंक्शन, कटनी मुड़वारा व कटनी साउथ में कल 27 जनवरी से ही यात्री दबाव बढ़ गया है। यहां वहां से लोग कटनी मुड़वारा व कटनी साउथ स्टेशन पहुंच रहे और उसके बाद आटो रिक्शा व पैदल ही मुख्य स्टेशन कटनी जंक्शन प्रयागराज के लिए ट्रेन पकडऩे पहुंच रहे हैं। जिसके कारण कल 27 जनवरी की रात कटनी जंक्शन में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। मौनी अमावस्या का शुभ महूर्त आज शाम से शुरू हो रहा है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान के लिए श्रृद्धालु कटनी होते हुए प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। रेलवे ने भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इसके लिए बड़ी तैयारी कर रखी है। प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों से श्रृद्धालुओं को रवाना किया जा रहा है। बहरहाल यहां वहां से प्रयागराज जाने कटनी पहुंच रहे श्रृद्धालुओं के कारण रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ दिख रही है, ट्रेनें ठसाठस भरकर आ रही हैं। स्टेशन पर ट्रेनों में घुसने से लेकर सीट पाने के लिए भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लोगों को ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं मिल रही है।

इसे भी पढ़ें-  Baba Khatu Shyam: खाटू श्याम चालीसा का पाठ करियर में मिलेगी तरक्की

एक ही दिन में कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें

हालांकि मौनी अमावस्या बुधवार को है और इस दिन यात्रियों की ज्यादा तादाद को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशनों से हर चार मिनट में स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयार की है। मौनी अमावस्या प्रमुख स्नानों में से एक है और इसके लिए तैयारियों के क्रम में रेल अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के द्धारा एक ही दिन में कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो एक बड़ी उपलब्धि होगी। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2019 में हुए अर्धकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर 85 ट्रेनें चलाई गई थीं, जिससे ये आंकड़ा लगभग दोगुना है।

 

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक