Breaking
13 Mar 2025, Thu

Pariksha Special Train: ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरेगी

...

Pariksha Special Train: ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरेगी

रेल प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु ग्वालियर से इंदौर के बीच परीक्षा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव के साथ संचालित होगी।

ग्वालियर–इंदौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन (13 ट्रिप्स)

गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर–इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन दिनांक 01 मार्च से 11 मार्च 2025 तक एवं 16 मार्च, 17 मार्च 2025 को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान कर, शाम 17:00 बजे बीना, रात 19:30 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन मध्य रात्रि 02:00 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी।

इंदौर–ग्वालियर परीक्षा स्पेशल ट्रेन (13 ट्रिप्स)

गाड़ी संख्या 01826 इंदौर–ग्वालियर परीक्षा विशेष ट्रेन दिनांक 02 मार्च से 12 मार्च 2025 तक एवं 17 मार्च, 18 मार्च 2025 को इंदौर स्टेशन से शाम 19:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मध्य रात्रि 00:15 बजे संत हिरदाराम नगर, भोर 03:00 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 10:15 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।

हाल्ट: ग्वालियर, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन एवं इंदौर।

कोच संरचना: इस स्पेशल ट्रेन में 12 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी कोचों सहित कुल 14 कोचेस होंगे।

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए परीक्षा स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि